ललितपुर

रविवार रहा सबसे कम मरीजों के नाम, 1543 की जांच में सिर्फ तीन मिले संक्रमित

जनपद में कोरोनावायरस के फैलने वाले संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है। रविवार सबसे कम मरीजों के नाम रहा। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1543 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई।

ललितपुरOct 12, 2020 / 09:43 am

Karishma Lalwani

रविवार रहा सबसे कम मरीजों के नाम, 1543 की जांच में सिर्फ तीन मिले संक्रमित

ललितपुर. जनपद में कोरोनावायरस के फैलने वाले संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है। रविवार सबसे कम मरीजों के नाम रहा। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1543 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इस दौरान केवल तीन मरीज ही कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।इन तीन मरीजों के साथ जनपद में अब तक कुल मरीजों की संख्या 2667 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में महामारी से निजात पाकर 9 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही जनपद में अब तक 2380 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं।
जनपद में अब तक कुल 42 मरीज महामारी से ग्रसित होकर मौत के मुंह में जा चुके हैं। इस प्रकार जनपद में कुल एक्टीब मरीजों की संख्या 245 बताई गई है। आठ अगस्त को 1632 संदिग्धों की जांच में 8 मरीज, 9 अगस्त को 1726 संदिग्धों की जांच के दौरान 12 मरीज और 10 अगस्त को 1663 संदिग्ध मरीजों की जांच के दौरान 9 मरीज कोरोना पांजिटिव और 11 तारीख को 1543 मरीजों की जांच की गई जिनमें 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत ग्राम खादी निवासी 17 वर्षीय कपिल के साथ दंपत्ति 33 वर्षीय मीनू व 35 वर्षीय संजय प्रांजल हैं।
ये भी पढ़ें: त्योहार से पहले ड्राई फ्रूट्स के दामों में आई गिरावट, इतने सस्ते हुए काजू, पिस्ता, बादाम

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी
ये भी पढ़ें: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी

Hindi News / Lalitpur / रविवार रहा सबसे कम मरीजों के नाम, 1543 की जांच में सिर्फ तीन मिले संक्रमित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.