ललितपुर

Lalitpur News: ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन, बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा तोहफा

Lalitpur News: सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री के सामने रखा प्रस्ताव, ललितपुर-चंदेरी-अशोकनगर-कोटा होगी जुड़ी।

ललितपुरAug 02, 2024 / 04:33 pm

Ramnaresh Yadav

ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन

Lalitpur News: जनपद के निवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने की ओर है। सांसद अनुराग शर्मा ने लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री से ललितपुर-चंदेरी-अशोकनगर होते हुए कोटा तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा है।
यह प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस रेल लाइन के बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

क्या है मामला?

ललितपुर से चंदेरी-अशोकनगर रेलवे लाइन बिछाने की योजना पिछले कुछ समय से रेल मंत्रालय में लंबित पड़ी थी। लगभग एक साल पहले इस योजना का सर्वे भी किया गया था, लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में चली गई।

सांसद ने क्या कहा?

सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री से कहा कि इस रेल लाइन के बन जाने से बुंदेलखंड को सीधा राजस्थान से जोड़ा जा सकेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lalitpur / Lalitpur News: ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन, बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.