ललितपुर

ललितपुर में सास ने अपनी बहू पर लगाया षड्यंत्र करके बेटे की हत्या करने का आरोप

ललितपुर जिले में एक बार फिर से सबसे प्रेम के बंधन टूटते हुए दिखाई दिए। जहां एक सास ने अपनी बहू पर तीन लोगों के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।

ललितपुरSep 03, 2022 / 05:37 pm

Dinesh Mishra

Lalitpur Police File photo on Murder of SP Leader

ललितपुर में पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक की मां ने बताया कि, उसकी बहू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत बेटे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पत्नी सहित तीन के खिलाफ षड्यंत्र कर हत्या की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती जनपद झांसी के अंतर्गत गरौठा तहसील के दिमरौनी निवासी उमा खरे पत्नी जगदीश खरे ने थाना बानपुर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि, उनका पुत्र 26 वर्षीय राजेश खरे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अजनोरा की प्राथमिक पाठशाला में तैनात था। 23 जुलाई 2022 को बेटा जब स्कूल गया हुआ था, तभी एक षड्यंत्र के तहत उसकी पत्नी नेहा खरे पुत्री रामबाबू खरे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर उसके पुत्र की हत्या कर दी थी।
यह भी पढे: ललितपुर के दबंग स्कूल मैनेजर ने किया जानलेवा हमला

थाना बानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ 302 120 बी धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढे: 8 सितंबर से लखनऊ में भर्ती: कोई भी कर सकता है Apply, हाई स्कूल से ग्रेजुएट वालों का डायरेक्ट इंटरव्यू

इस मामले में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि, मामले की जांच होने तक किसी को भी अन्यत्र किसी बात पर विवाद न करने की सलाह दी गई है, पुलिस अपना काम कर रही है। जिसे लेकर हम गंभीर हैं। इसमे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

Hindi News / Lalitpur / ललितपुर में सास ने अपनी बहू पर लगाया षड्यंत्र करके बेटे की हत्या करने का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.