गौरतलब है कि महरौनी विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में जनसंख्या घनत्व बढ़ने के साथ बढ़ते ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक न होने से कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करता पड़ता है। आए दिन मुख्य सड़क पर आने जाने वाहनों की वजह से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर एमपी बॉर्डर से सटे मड़ावरा कस्बा में भी तकनीकी शिक्षा दीक्षा के विशेष साधन उपलब्ध न होने से यहां के छात्र छात्राएं हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाते हैं। इसी को देखते हुए क्षेत्र में तकनीकि ज्ञान वाले कॉलेज की मांग काफी समय से थी। इसी के तहत महरौनी क्षेत्र के लिए बाईपास सड़क के साथ-साथ आईटीआई कॉलेज की सौगात भी जिले वासियों को मिली।