ललितपुर

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले विधानसभा महरौनी क्षेत्र को मिली दो नई सौगातें

प्रदेश में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं

ललितपुरJan 10, 2021 / 12:16 pm

Karishma Lalwani

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले विधानसभा महरौनी क्षेत्र को मिली दो नई सौगातें

ललितपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं। इसकी एक कड़ी महरौनी बाईपास और मड़ावरा आटीआई की सौगात मानी जा रही है। शनिवार को बीजेपी के क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने महरौनी विधायक व प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पन्थ मन्नू कोरी व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों को दो नई सौगातें दीं, जिसमें महरौनी बाईपास सड़क का निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में मड़ावरा आईटीआई कॉलेज शामिल है। इन दौनों ही सौगातों का शिलान्यास डीएम एसपी के साथ मौजुद अधिकारियों और क्षेत्रीय नेता व जनता की मौजूदगी में विधिवत तरीके से पूजन विधान कर किया गया।
गौरतलब है कि महरौनी विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में जनसंख्या घनत्व बढ़ने के साथ बढ़ते ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक न होने से कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करता पड़ता है। आए दिन मुख्य सड़क पर आने जाने वाहनों की वजह से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर एमपी बॉर्डर से सटे मड़ावरा कस्बा में भी तकनीकी शिक्षा दीक्षा के विशेष साधन उपलब्ध न होने से यहां के छात्र छात्राएं हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाते हैं। इसी को देखते हुए क्षेत्र में तकनीकि ज्ञान वाले कॉलेज की मांग काफी समय से थी। इसी के तहत महरौनी क्षेत्र के लिए बाईपास सड़क के साथ-साथ आईटीआई कॉलेज की सौगात भी जिले वासियों को मिली।
ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव 2021: वोटर और प्रत्याशियों को लेकर नया फरमान, इस बार बदल गया है यह नियम, जानें क्या कहा राज्य निर्वाचन आयोग ने

ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी दे रहा शानदार मौका, फाइव स्टार होटल जैसी लग्जरी ट्रेन में करें सफर, मिलेगी जिम, स्पा जैसी कई सुविधाएं, वापसी में यह यात्रा फ्री

Hindi News / Lalitpur / ग्राम पंचायत चुनाव से पहले विधानसभा महरौनी क्षेत्र को मिली दो नई सौगातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.