ललितपुर

UP के प्राचीन मन्दिर में चोरी, मूर्ति के हाथ भी काटे, गंदे शब्दों का प्रयोग

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दंगा भड़काने के काम को फिलहाल स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता से नाकाम कर दिया गया है। लेकिन मंदिर में तोड़फोड़, अराजकता पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा हुआ है।
 

ललितपुरFeb 27, 2022 / 01:03 pm

Dinesh Mishra

File Photo of lalitpur Temple


ललितपुर। इलाके में दंगा भड़काने के उद्देश्य कुछ अराजक तत्वों ने कस्बे के एक मंदिर का ताला तोड़कर उसमें स्थापित माता की मूर्ति को खंडित कर श्रद्धालुओं की आस्था पर प्रहार करने का काम किया है । जिस कारण इलाके के श्रद्धालुओं में अराजक तत्वों के खिलाफ खासा आक्रोश देखा जा रहा है। मंदिर की मूर्ति को खंडित करने के बाद अराजक तत्वों ने मंदिर में किसी भी प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जिससे साफ जाहिर होता है कि अराजक तत्व सिर्फ इलाके में दंगा फसाद फैलाना चाहते हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की मांग पर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बे में करीब 40 वर्ष पूर्व यहां के ठाकुर खानदान द्वारा एक मंदिर का निर्माण कराकर हरसिद्धि माता की मूर्ति की स्थापना कराई गई थी। तभी से इस मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की अद्भुत और अलौकिक प्रतिमा यहां के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है । यहां के लोगों का मानना है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां पर बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजन अर्चन करती हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं तथा पूरी होने पर यहां आकर भंडारा भी कराते हैं। लेकिन शनिवार की रात्रि इलाके के कुछ अराजक तत्वों ने इलाके में दंगा फसाद फैलाने के उद्देश्य मंदिर का ताला तोड़कर उसमें स्थापित की गई माता की मूर्ति को खंडित कर दिया। अराजक तत्वों ने सिर्फ मूर्ति के बाएं तरफ के चारों हाथ तोड़ कर मूर्ति
को खंडित किया है लेकिन अराजक तत्वों ने मंदिर में किसी भी तरह की चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया यहां तक कि खंड की गई मूर्ति पर सोने चांदी के गहने यथास्थिति में पाई गई जिससे साफ जाहिर होता है कि अराजक तत्वों की मंशा इलाके में दंगा फसाद भड़काने की थी। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह सुबह मंदिर में पूजा करने इलाके के लोगों के साथ पुजारी पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना थाना जाखलौन के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर फूलचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस स्थिति का जायजा लिया तथा इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। यहां के लोगों ने पुलिस से इस मामले के जल्द खुलासा करने की गुहार लगाई है। हालांकि घटना की सूचना पर जिला अधिकारी आलोक सिंह पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक भी मौके का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस मामले में फोन पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक से की गई बात के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाई जा रही है । इसके साथ ही हम लोग यह भी प्रयास कर रहे हैं कि उन अराजक तत्वों को चिन्हित कर जल्द ही मामले का खुलासा करें । क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में चोरी की वारदात होने का भी खंडन करते हुए कहा कि अराजक तत्वों की मनसा चोरी की नहीं थी वह केवल इलाके में कुछ फसाद फैलाना चाहते थे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्पर हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Hindi News / Lalitpur / UP के प्राचीन मन्दिर में चोरी, मूर्ति के हाथ भी काटे, गंदे शब्दों का प्रयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.