रेल प्रशासन से जारी सूचना के अनुसार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के निर्देश व मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर के नेतृत्व में ललितपुर रेलवे स्टेशन की किलाबंदी कर दी गयी। रेलवे स्टेशन पर बिना टिकिट व अनियमित यात्रा करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया तो वहीं बिना बुक लगेज एव8ं गन्दगी फैलाने वाले लोगों को भी पकड़ा गया। अभियान के दौरान कुल 99 लोगों को पकड़ा गया।
रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करते हुये 42 हजार 685 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को भी जांचा गया। मौके पर गन्दगी फैला रहे लोगों को समझाया गया तो वहीं कुछ लोगों का जुर्माना भी लिया गया।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर रेल विभाग में भी स्वच्छता अभियान को काफी महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर को साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सिर्फ विभाग की ही नहीं वरन आप और हम सभी की है। उन्होंने कहा कि कचरा नियमित स्थान जहां डस्टबिन रखे हुये हैं, उसमें फेंके। इसके अलावा अधिकारियों ने लोगों से रेलवे प्लेटफार्मों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य टिकिट निरीक्षक एन.के.बिलगैंया, अभिषेक सेंगर, रजनीश कुमार, सतीश कुमार व विनोद कुमार मौजूद रहे।