ललितपुर

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश यादव की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, परिजनों पर भी गिरी गाज

गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव और उनके बेटे समेत छह लोगों पर 3 करोड़ 98 लाख रुपए की कुर्की के आदेश जारी किये गए हैं। इन सभी पर एक गिरोह बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

ललितपुरAug 03, 2022 / 08:09 pm

Karishma Lalwani

गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव और उनके बेटे समेत छह लोगों पर 3 करोड़ 98 लाख रुपए की कुर्की के आदेश जारी किये गए हैं। इन सभी पर एक गिरोह बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंग लीडर कैलाश यादव शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने गैंगस्टर की सम्पत्तियों को लेकर बड़ा एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है। आदेश के बाद पुलिस को यह सम्पत्ति कुर्क करते हुए कार्रवाई से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।
करोड़ों की है चल-अचल संपत्ति

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंग लीडर कैलाश यादव व उनके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। गैंग्सटर एक्ट की विवेचना कर रहे जांच अधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट के सामने अपनी जांच रिपोर्ट में सभी आरोपियों की चचल-अचल संपत्ति का ब्योरा पेश किया। सभी आरोपियों के पास करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति है। विवेचक के द्वारा यह पूरी संपत्ति इन सभी आरोपियों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अर्जित की है। कैलाश यादव, उनके भाई राजू यादव, बलवीर , हरी, भवानी आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

सीएम Yogi की बड़ी सौगात, 10 हजार युवाओं को ऑन द स्पॉट नौकरी, बोले- अवसर की कोई कमी नहीं

किसकी कितनी संपत्ति होगी कुर्क

न्यायालय से पारित आदेश के अनुसार गैंग्स्टर के आरोपी राजू उर्फ राजेश यादव की 1,32,66,611, धमेन्द्र की 49,41,592, बलवीर यादव 54,50,000, कैलाश यादव 11,11,763, हरी सिंह की 10,52,000 और भवानी सिंह की 1,40,62,761 कुल 3,98,84,727 रु0 की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

Hindi News / Lalitpur / सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश यादव की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, परिजनों पर भी गिरी गाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.