सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बांध में पानी की आवक अभी भी जारी है। इसीलिए बांध के गेटों को खोलकर अतिरिक्त पानी को निकाला जा रहा है। बांध से छोड़े गए पानी के कारण शहजाद नदी उफान पर है। इसको देखते हुए नदी के किनारे सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है।
उटारी बांध का हाल
इसी तरह उटारी बांध में भी पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध के पांच गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
सैलानियों की भीड़
बांध के गेट खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने बांध पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
अधिकारियों का कहना
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिओम चक ने बताया कि बांध में पानी की आवक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक बांध में पानी का स्तर नियंत्रित नहीं हो जाता, तब तक गेट खोले रहेंगे।
आपदा प्रबंधन की तैयारी
जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां कर ली हैं। निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है।