दो सगे भाइयों ने की मदद
समकित जैन और संचित जैन दो सगे भाइयों ने 3 लोगों को अपना प्लाज्मा डोनेट कर उनको कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज प्रदान की। जनपद के व्यापारी मृगनयनी परिवार से प्रदीप जैन की पत्नी 40 वर्षीय रचना जैन बचपन हॉस्पिटल में भर्ती है जिनको प्लाज्मा थेरेपी के लिए डॉक्टर ने कहा। कंप्यूटर का काम करने वाले अवधेश अग्रवाल के चाचा शिवकुमार अग्रवाल जो लाइफ लाइन में भर्ती है को डॉक्टर ने प्लाज्मा की आवश्यकता बताई।
ये भी पढ़ें – बुंदेलखंड में कोरोना का कहर : झांसी में एक दिन में 14 की मौत, नए 880 संक्रमित
मानवता का उदाहरण किया प्रस्तुत
इसके साथ में लक्षचंद्र सिंह परमार को जो लाइफ लाइन में भर्ती है उनको भी प्लाज्मा की आवश्यकता बताने पर तीनों परिवारों ने अन्नपूर्णा सेवा संघ से संपर्क किया। जिस पर अन्नपूर्णा सेवा संघ ने हाल ही में महावीर जयंती पर जो एंटीबॉडी चेक करने का शिविर लगाया था शिविर में आई रिपोर्ट के आधार पर समकित जैन और संचित जैन से संपर्क किया और वह अविलंब तैयार होकर ललितपुर से झांसी पहुंचे और देर रात तक उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया ।