कई जानवरों के मरने की आशंका चांदपुर-जहाजपुर के आसपास प्लांटेशन का कार्य कराया गया है। इससे फैली आग से प्लांटेशन को खतरा उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ क्योंकि जहां आग लगी वह इलाका उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के करीब है और इस इलाके के आसपास कई अन्य गांव हैं जहां आग फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। उधर, जहाजपुर के जंगल इलाके में अचानक आग लगने से कई जंगली जानवरों के मरने की आशंका भी जताई गई है। मामले में डीएफओ के अधिकारी ने कहा कि जिस समय आग फैलना शुरू हुई उस समय वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आग की सूचना मिलते ही अधिकारी आग बुझाने पहुंच गए।
पेड़ों की डालियों से बुझाई आग मॉनसून सीजन में एक तय लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण कर अपनी पीठ थपथपाने वाले अधिकारियों के सामने जब सुरक्षा की बारी आई तो वह पीछे हटते दिखे। मौके पर वॉचरों ने पेड़ों की डालियों से आग बुझाई। हालांकि, इस दौरान कई सारे पेड़ जलकर राख हो गए।