ललितपुर

Patrika Breaking: डीएम की पत्नी ने लगाया पति पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप, कहा मेरी मौत के वो जिम्मेदार होंगे

जिलाधिकारी की पत्नी ने अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने पति पर उन्हें व उनके परिवार को टॉर्चर करने का आरोप लगा रही हैं।

ललितपुरNov 01, 2020 / 05:19 pm

Abhishek Gupta

Lalitpur DM wife

ललितपुर. यूपी में महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए योगी सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन ललितपुर में जिलाधिकारी की पत्नी ही इसकी शिकार होती दिख रही है। ललितपुर जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार की पत्नी राजकुमारी ने अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने पति पर उन्हें व उनके परिवार को टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है। वह कह रही हैं कि यदि उनकी मौत होती है तो इसके लिए उनके पति जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लड़कियों ने की जमकर धुनाई, फोन पर करता था अश्लील बातें

पुलिस वाले नहीं कर रहे उनकी मदद-

ललितपुर के जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार की पत्नी महिला जिला अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पति और उनकी मां पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि वह मदद मांगने के लिए थानों में दर-दर भटक रही हैं, लेकिन उनके पति इतने प्रभावशाली हैं कि किसी ने उनकी नहीं सुनी। पत्नी राजकुमारी का आरोप है कि ससुरालवालें जिलाधिकारी की दूसरी शादी करना चाहते है जिससे उनका पति (डीएम) उनको लगातार टॉर्चर कर रहे हैं और एक कमरे में बंद कर कई बार मारपीट करते है। वह न्याय चाहती हैं।
ये भी पढ़ें- बेटे की शराब के कारण हुई मृत्यु, भावुक सांसद पिता ने ली प्रतिज्ञा, शुरु करेंगे बड़ा आंदोलन

Hindi News / Lalitpur / Patrika Breaking: डीएम की पत्नी ने लगाया पति पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप, कहा मेरी मौत के वो जिम्मेदार होंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.