जन जागरूकता का दिया सन्देश
जैसे ही जिलाधिकारी ने अपने अन्य साथियों के साथ बस स्टैंड पर झाड़ू लगाना शुरु किया वहां पर उपस्थित लोगों को यह समझते देर ना लगी कि यह सभी अधिकारी हमें स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं । हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए स्वच्छता अभियान में स्वच्छ ललितपुर सुंदर ललितपुर जागरूकता अभियान के सदस्यों ने प्रतिभाग किया । जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के साथ उप जिलाधिकारी महेश चंद्र दीक्षित सीएमओ डॉ प्रताप के साथ जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे । सभी अधिकारियों ने अपने हाथों से सार्वजनिक स्थान बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । अधिकारी बस स्टैंड पर झाड़ू लगा रहै थे और वहां पर फुटपाथ पर खाद्य पदार्थों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा खाने पीने की चीजों को ढक कर रखना चाहिए । सफाई न रखने से गंदगी होती है और गंदगी पर मक्खियां बैठती है वहीं मक्खियां इन खाद्य पदार्थों पर बैठती है जो तुम यहां आने जाने वाले यात्रियों को बेचते हो और वह खाद्य पदार्थ खाकर यात्री बीमार हो सकते है इसलिए साफ सफाई रखना हमारा परम कर्तव्य है । मगर इस स्वच्छता मिशन पर नगर पालिका अध्यक्षा रजनी साहू या फिर उनके प्रतिनिधि घनश्याम दास उर्फ कल्लू साहू कहीं दिखाई नहीं दिए । पूरे स्वच्छता अभियान में किसी भी जनप्रतिनिधि ने अपनी भागीदारी निभाना उचित नहीं समझा जबकि सरकार के कई मंत्री मुख्यमंत्री यहां तक कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक स्वच्छता का संदेश देकर अपने हाथों में झाड़ू थाम चुके हैं। और मोदी और योगी सरकार के मंत्री प्रतिनिधि विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष के साथ साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों को अपने हाथों से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देना एक शर्मनाक बात लग रही है।
इनका कहना है
इस मौके पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने चारों तरफ साफ सफाई के विशेष ध्यान दें । क्योंकि नगर पालिका दिन भर में एक बार सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाती है । मगर यह एक ऐसा स्थान है जहां पर दिनभर कूड़ा कचरा गंदगी फैलती है इसीलिए लोगों को स्वयं सफाई कर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए । किसी भी अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण बातें होती है कि उस अभियान की शुरुआत किस मन से की जा रही है । कोई अभियान जल्दी सफल हो जाता है मगर किसी अभियान को सफलता दिलाने में काफी समय लगता है । हमारा यह स्वच्छता मिशन सरकार की मंशा के अनुरूप चल रहा है और यह काफी हद तक सफल है हमने जगह-जगह लोगों को सफाई का संदेश देकर उन्हें जागरूक बनाने की कोशिश की है ।