शुक्रवार को जब अमित कुमार अपने निजी काम से जा रहा था, तभी अंकित रावत ने मौका पाकर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर उसे सरेराह दबोच लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया।
इस तरह अचानक किए गए हमले में विपक्षी मरणासन्न होकर मौके पर ही धराशाई हो गया। जिसके बाद सभी दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मारपीट की घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढे: यूपी में ऊर्जा मंत्री का निर्देश जारी, बिजली चोरी, बिल न जमा करने वालों पर सख्ती बताया गया है कि, अंकित रावत एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और स्कूल प्रबंधन का पुत्र भी है। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली महरौनी पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। कोतवाली महरौनी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दी गई तहरीर के आधार पर दबंग आरोपियों के खिलाफ 323 504 506 308 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।