scriptललितपुर के दबंग स्कूल मैनेजर ने किया जानलेवा हमला | Dabang school manager of Lalitpur did a deadly attack | Patrika News
ललितपुर

ललितपुर के दबंग स्कूल मैनेजर ने किया जानलेवा हमला

ललितपुर जिले में दबंग प्रवित्ति के स्कूल प्रबंधक के कस्बे में मामूली विवाद में सार्वजनिक स्थान गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में विपक्षी को गंभीर चोटें आई हैं और मारपीट का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

ललितपुरSep 03, 2022 / 05:07 pm

Dinesh Mishra

Symbolic photo of Lalitpur Police on Dispute

Symbolic photo of Lalitpur Police on Dispute

ललितपुर में हुई इस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दबंग आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जनपद के कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत मडावरा रोड मास्टर कालौनी में रहने वाले अमित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद का आपसी विवाद ग्राम कुआंघोषी के पास रहने वाले अंकित रावत पुत्र संतोष के साथ चल रहा था। जिस कारण अंकित रावत उससे आपसी रंजिश भी रखता था।
शुक्रवार को जब अमित कुमार अपने निजी काम से जा रहा था, तभी अंकित रावत ने मौका पाकर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर उसे सरेराह दबोच लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया।
इस तरह अचानक किए गए हमले में विपक्षी मरणासन्न होकर मौके पर ही धराशाई हो गया। जिसके बाद सभी दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मारपीट की घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढे: यूपी में ऊर्जा मंत्री का निर्देश जारी, बिजली चोरी, बिल न जमा करने वालों पर सख्ती

बताया गया है कि, अंकित रावत एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और स्कूल प्रबंधन का पुत्र भी है। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली महरौनी पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। कोतवाली महरौनी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दी गई तहरीर के आधार पर दबंग आरोपियों के खिलाफ 323 504 506 308 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Hindi News / Lalitpur / ललितपुर के दबंग स्कूल मैनेजर ने किया जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो