उन्होंने बताया कि कई मरीज अपने कोविड – 19 के लक्षणों को छिपा रहे हैं। इस कारण जांच देर से हो रही है और फिर इलाज भी देर से शुरू हो पा रहा है। कुछ मामलों में तो जांच की रिपोर्ट आने से पहले लोगों की मृत्यु हो रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर शासन की तरफ से लक्षणयुक्त उन व्यक्तियों के लिए दवा की सूची जारी की गयी है जो जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं रोशन जेकब जो डीएम अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ होने तक संभालेंगी लखनऊ की जिम्मेदारी दवाओं की सूची इस प्रकार है- – आइवेर्मेक्टिन की 12 एमजी (Ivermectin 12mg) की एक गोली दिन में खानाखाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए
– एजिथ्रोमायसिन की 500 एमजी (azithromycin 500) की एक गोली दिन में खाने के बाद, लगातार तीन दिन तक – डोक्सी 100 एमजी (Doxy 100 mg) की गोली दिन में दो बार 10 दिन के लिए
– क्रोसिन 650 एमजी (Crocin 650 mg) दिन में 4 बार 3 दिन के लिए या शरीर दर्द, बुखार आने पर – लिम्सी 500 (Limcee 500) (एसकोर्बिक एसिड 500 एमजी) (Ascorbic acid 500mg) रोज एक 10 दिन के लिए
– जिंकोनिया 50 एमजी (Zinconia 50 mg) (एलेमेंटल ज़िंक 50 एमजी) रोज एक 10 दिन के लिए – कैलसिरोल (Calcirol Sachet) हफ्ते में एक बार 6 हफ्तों के लिए। ये भी पढ़ें- यह सात दिन है बेहद खतरनाक, कोरोना होगा पीक पर, बरतें सबसे ज्यादा सावधानी
प्रतिदिन यह करें- महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ देशराज ने लिस्ट में सुझाव के तौर पर बताया गया कि लोग दिन में 3-4 लीटर पानी पिये। दिन में कम से कम 3 बार भाप लें। 8 घंटे सोएं। 45 मिनट तक व्यायाम करें। समय-समय पर ऑक्सीज़न का स्तर चेक करते रहें और यदि ऑक्सीज़न का स्तर 94 प्रतिशत से नीचे जाता है, तो डॉक्टर को दिखाएं।
उन्होंने बताया सभी के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल भरा है, लेकिन सबके साथ और सम्मिलित प्रयास से इस कठिन समय से निकला जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सब लोग मास्क जरूर लगाएँ। सामाजिक दूरी का पालन करे, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और समय समय पर हाथ धुलते रहें।
उन्होंने बताया सभी के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल भरा है, लेकिन सबके साथ और सम्मिलित प्रयास से इस कठिन समय से निकला जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सब लोग मास्क जरूर लगाएँ। सामाजिक दूरी का पालन करे, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और समय समय पर हाथ धुलते रहें।