scriptपांच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, सीएम योगी के नाम खून से लिखा पत्र | congress leaders demands death permission from CM yogi | Patrika News
ललितपुर

पांच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, सीएम योगी के नाम खून से लिखा पत्र

मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा मांगपत्र सदर एसडीएम को सौंपा.

ललितपुरFeb 28, 2019 / 05:48 pm

Abhishek Gupta

congress workers

congress workers

ललितपुर. जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं न देने का आरोप भी लग रहा है। जनपद ललितपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली में सुधार न आने पर सपा, बसपा, कांग्रेस वं स्वयंसेवी संस्थाएं एक मंच पर दिखे। सभी ने शहर के हृदय स्थली घंटा घर पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की व मुख्यमंत्री के नाम सदर एसडीएम ग़ज़ल भारद्वाज को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन के साथ में 5 कांग्रेसी अजय तोमर, अनिल सीमा, कुलदीप पाठक, मुहम्मद आसिफ, अजय कुशवाहा ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा जिसमें शासन-प्रशासन द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं न दिए जाने पर इच्छा मृत्यु की मांग की गई है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन-

लगभग 1 माह पहले सभी दलों ने एक मंच पर आकर जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं ठीक की जाए। यहां की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना शासन प्रशासन का काम है और अगर यह सेवाएं ठीक नहीं होती है तो सर्वदलीय मंच धरना प्रदर्शन करेगा एवं हल्ला बोलेगा । उसी के सिलसिले में यह धरना प्रदर्शन किया गया है। धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद सर्वदलीय प्रदर्शनकारियों ने सदर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि जनपद में हार्ट अटैक से निपटने के लिए जो इंजेक्शन प्राथमिक के तौर पर लगाया जाता है वह जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है। उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए। यहां पर सीटी स्कैन मशीन के लिए टेक्निशन नहीं है, कार्डियोलॉजिस्ट जांच संबंधी मशीनों के टेक्निशियन उपलब्ध नहीं है, उनकी तत्काल नियुक्ति की जाए जिससे यहां पर हार्टअटैक से होने वाली मौतों को रोका जा सके। यहां पर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाए।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी की बहुत बड़ी घोषणा, इस प्रोजेक्ट से बदल जाएगी यूपी की तस्वीर

सपा-बसपा व कांग्रेस रहे मौजूद-

इस ज्ञापन के साथ 5 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने खून से लिखा हुआ एक पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने यह मांग की कि अगर शासन प्रशासन जनपद में अच्छे स्वास्थ सेवाएं मुहैया नहीं कर सकता तो हमें इच्छा मृत्यु प्रदान करें। इस प्रदर्शन मंच पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, सपा नेता राजेश यादव के साथ सभी कांग्रेसी सपा-बसपा एवं कई स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Lalitpur / पांच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, सीएम योगी के नाम खून से लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो