ललितपुर

इस शहर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का हुआ शुभारंभ, फ्री में हॉट बैलून से करें सफर

झांसी के बाद ललितपुर में हुआ बुंदेलखंड गौरव महोत्सव, जहां हॉट बैलून से करें हवाई सफर और लें वाटर स्पोर्ट्स का मजा। जानें आत्मीयता और रोमांच से भरी ताजगी।

Jan 29, 2024 / 09:43 am

Ramnaresh Yadav

1/5

ललितपुर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का हुआ शुभारंभ, फ्री में हॉट बैलून से करें सफर

2/5

झांसी के बाद ललितपुर में हुआ बुंदेलखंड गौरव महोत्सव, जहां हॉट बैलून से करें हवाई सफर और लें वाटर स्पोर्ट्स का मजा। जानें आत्मीयता और रोमांच से भरी ताजगी।

3/5

आयोजन के पहले दिन भजन संध्या और यूफोरिया बैंड ने सजाया, रंगारंग कार्यक्रम में झूमे लोग। ललितपुर जिले में हुए इस आयोजन ने बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का मिशन निभाया।

4/5

बुंदेलखंड के 7 जनपदों में होने वाले इस महोत्सव ने समृद्धि और एकता का संदेश दिया। तीन हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ाए गए हॉट बैलून ने सभी को मोहित किया और विशेष अतिथियों के साथ एक अनोखा सफर प्रदान किया।

5/5

इस आयोजन की मौजूदगी में राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी , विधायक और जनप्रतिनिधि उत्साह में नजर आए। आप भी इस महोत्सव में भाग लेकर बुंदेलखंड की समृद्धि और संस्कृति समृद्धि का आनंद लें।

Hindi News / Photo Gallery / Lalitpur / इस शहर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का हुआ शुभारंभ, फ्री में हॉट बैलून से करें सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.