ललितपुर

भूख प्यास और ठंड से हो रही सैकड़ों गोवंशों की मौत, गौशालाओं में ठंड से बचने के नहीं पर्याप्त इंतजाम

गौशाला में रोजाना सैकड़ों पशुओं की मौत हो रही है और प्रशासन के साथ साथ जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है।

ललितपुरDec 20, 2020 / 04:04 pm

Karishma Lalwani

भूख प्यास और ठंड से हो रही सैकड़ों गोवंशों की मौत, गौशालाओं में ठंड से बचने के नहीं पर्याप्त इंतजाम

ललितपुर. ललितपुर में संचालक गौशाला में रोजाना सैकड़ों पशुओं की मौत हो रही है और प्रशासन के साथ साथ जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। मामला थाना सोजना में संचालित गौशाला का है जहां अब तक सैकड़ों पशुओं की मौत इसलिए हो चुकी है कि जिम्मेदारों द्वारा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई गई। न तो उन्हें समय पर चारा मिल रहा है और ना ही पानी मिल रहा है। साथ ही गौशालाओं में ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं उपलब्ध हैं।
इस मामले में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन का घेराव किया और कलेक्ट्रेट परिसर में सपा कांग्रेसी सहित कई स्वयंसेवी संस्था ने जोरदार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार एडीएम अनिल कुमार मिश्रा प्रशासनिक आमला के साथ सौजना गौशाला मौका पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया व अनियमितताएं पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में ग्राम प्रधान सौजना अजयवीर विक्रम, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ यादव, लेखपाल घनश्याम दास सेन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत कुशवाहा प्रथमद्रष्टया दोषी पाए गए।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, सीएए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे रद्द करने की मांग

Hindi News / Lalitpur / भूख प्यास और ठंड से हो रही सैकड़ों गोवंशों की मौत, गौशालाओं में ठंड से बचने के नहीं पर्याप्त इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.