इस मामले में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन का घेराव किया और कलेक्ट्रेट परिसर में सपा कांग्रेसी सहित कई स्वयंसेवी संस्था ने जोरदार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार एडीएम अनिल कुमार मिश्रा प्रशासनिक आमला के साथ सौजना गौशाला मौका पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया व अनियमितताएं पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में ग्राम प्रधान सौजना अजयवीर विक्रम, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ यादव, लेखपाल घनश्याम दास सेन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत कुशवाहा प्रथमद्रष्टया दोषी पाए गए।