ललितपुर

भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 लोगों ने किया नामांकन, इस पद के लिए भी आए 17 दावेदार

भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष पद एवं प्रांतीय प्रतिनिधि के लिए चुनाव नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

ललितपुरNov 20, 2019 / 11:17 pm

Abhishek Gupta

भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन ग्रामीण और नगर जिला उज्जैन के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की।

ललितपुर. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए विधिवत चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिला चुनाव अधिकारी रामनरेश रावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष के लिए 33 एवं ललितपुर विधानसभा से प्रान्तीय प्रतिनिधि के लिए 13 व महरौनी विधानसभा सुरक्षित से प्रान्तीय प्रतिनिधि के लिए 4 कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया है। इस अवसर पर सह जिला चुनाव अधिकारी सुधीर सिंह एड एवं जिला सदस्यता प्रभारी बब्बू राजा ने प्रक्रिया कराने में सहभागिता निभाई।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने जोड़े उपभोक्ता, इन कंपनियों को हुआ नुकसान: TRAI

जिलाध्यक्ष पद के लिए इन लोगों ने किया नामांकन-

जिला अध्यक्ष पद के लिए अनुराग जैन, शैलू जगदीश सिंह लोधी, दीपक चौबे, महेश कुमार, हरिश चंद रावत, राजेश लिटौरिया, मनीष अग्रवाल, आशीष रावत, धर्मेंद्र द्विवेदी, जगदीश सिंह, राम कुमार विश्वकर्मा, हरिराम लोधी, मुकेश कुमार लोधी, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, रतिराम पटेल, देवेंद्र कुमार दुबे, गोविंद सिंह भदोरिया, इंदर सिंह लोधी, राव साहब, बृजभूषण दीक्षित, सुरेश होते, पुष्पेंद्र सिंह लोधी, राजेश तिवारी, आलोक चौबे, शिव शंकर तिवारी, रविशंकर अगरिया, धर्मेंद्र गोस्वामी, प्रदीप खटीक, धर्मेंद्र पाठक, प्रताप विक्रम सिंह, राजकुमार जैन, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि ने नामांकन दाखिल किए।
इसी के साथ ललितपुर विधान सभा से सदस्य प्रेस परिषद के लिए भगवत दयाल सिंधि, अमरेश लोधी, किरण सेन, दीपक सिंघई, अरुण बरसैया, बृजेश कुमार रिछारिया, मनोहर सिंह यादव, अमित तिवारी, प्रदीप खटीक, प्रभाकर शर्मा, मनीष जैन, मनोज सोनी तथा अरविंद सिंघई समेत 13 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए। तो वहीं विधानसभा महरौनी से काशीराम अहिरवार, रामनाथ रजक, बसंती करिया, कस्तूरी बाई समेत चार नामांकन दाखिल हुए।

Hindi News / Lalitpur / भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 लोगों ने किया नामांकन, इस पद के लिए भी आए 17 दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.