scriptललितपुर बीएसए कार्यालय में बड़ा एक्शन, डीएम ने 16 कर्मचारियों को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला | 16 Employees Served Notices in Lalitpur BSA Office Raid | Patrika News
ललितपुर

ललितपुर बीएसए कार्यालय में बड़ा एक्शन, डीएम ने 16 कर्मचारियों को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

Lalitpur BSA Office: बीएसए कार्यालय में अनुशासनहीनता पर डीएम का कड़ा रुख, स्कूल चलो अभियान पर भी सवाल उठाए है?

ललितपुरAug 02, 2024 / 08:51 am

Ramnaresh Yadav

16 Employees Served Notices in Lalitpur BSA Office Raid, ललितपुर बीएसए कार्यालय में बड़ा एक्शन, डीएम ने 16 कर्मचारियों को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

बीएसए कार्यालय में अनुशासनहीनता पर डीएम का कड़ा रुख

Lalitpur BSA Office: बीएसए कार्यालय में अनुशासनहीनता पर डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है। डीएम ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इन सभी कर्मचारियों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए कार्यालय में अनुशासनहीनता पर डीएम का कड़ा रुख

बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के समय से कार्यालय न आने और मनमाने तरीके से आने-जाने की शिकायतें आए दिन डीएम के पास पहुंच रही थीं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए डीएम अक्षय त्रिपाठी और सीडीओ केके पांडेय बृहस्पतिवार की सुबह बीएसए कार्यालय पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई कर्मचारी अपने-अपने पटल पर उपस्थित नहीं थे।

स्कूल चलो अभियान पर भी उठाए सवाल

डीएम ने बीएसए रणवीर सिंह से स्कूल चलो अभियान, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और प्रवेश के लिए चलाए जा रहे अभियान सहित शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कौन-कौन से कर्मचारी रहे अनुपस्थित

अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक पंकज पाराशर, शिवम अग्निहोत्री, कनिष्ठ सहायक विनय त्रिपाठी, परिचारक सौरभ तिवारी, राजकुमार, मोहनलाल के साथ ही सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में तैनात डीसी निर्माण जाहर सिंह, डीसी प्रशिक्षण योगेंद्र मिश्रा आदि शामिल हैं।

डीएम का बयान

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में उपस्थिति रजिस्टर देखने पर 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी कर्मचारियों से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Hindi News / Lalitpur / ललितपुर बीएसए कार्यालय में बड़ा एक्शन, डीएम ने 16 कर्मचारियों को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो