लखीमपुर खीरी-
आठवे राउंड में-
अजय मिश्र बीजेपी – 51526
पूर्वी वर्मा गठबंधन – 27649
जफरअली- कांग्रेस 5895
बीजेपी 23877 वोट से आगे। मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों सुबह 6 बजे मंडी मतगणना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष हो इसके लिय भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। मंडी परिसर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए। मतगणना के दौरान कुल 14 टेबल लगेंगी। जिन पर कर्मचारियों के साथ प्रत्याशी व उनके एजेंट शामिल रहेंगे।
आठवे राउंड में-
अजय मिश्र बीजेपी – 51526
पूर्वी वर्मा गठबंधन – 27649
जफरअली- कांग्रेस 5895
बीजेपी 23877 वोट से आगे। मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों सुबह 6 बजे मंडी मतगणना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष हो इसके लिय भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। मंडी परिसर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए। मतगणना के दौरान कुल 14 टेबल लगेंगी। जिन पर कर्मचारियों के साथ प्रत्याशी व उनके एजेंट शामिल रहेंगे।
काउंटिंग देर से समाप्त होने के चलते पुलिस और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की 2 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। सुबह से ही खीरी रोड पर बैरिकेडिंग आदि लगा दी गई है। मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे में किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रह है। मंडी परिसर के साथ ही मंडी के आसपास भी काफी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं।
मतगणना कार्मिकों एवं कम्प्यूटर डाटा फीडिंग करने वाले कर्मिकों पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है। साथ ही मैनुअल टेबुलेशन से जुड़े कर्मियों को भी विस्तार से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के बारे बताया जा चुका है। इसके साथ सुविधा तथा एक्सेल डाटा फीडिंग पोस्टल वैलेट के गणना कार्मिकों को पोस्टल वैलेट की गणना से सम्बन्धित बारीकियों से भी अवगत कराया जा चुका है।