22 फरवरी को भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड ओलावृष्टि की भी संभावना है,बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कई महत्वपूर्ण बदलाव और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना नहीं है। ( IMD weather ) अगले 5 दिनों के भी4 दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है। ( national weather service ) मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया गया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा और क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में बदलाव आएगा।
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।