लखीमपुर खेरी

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेगा किसान का बेटा, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में लाया 98.2 फीसदी नंबर

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी जिले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर गोला तहसील के परासन गांव में रहने वाले मेधावी अनुराग तिवारी अब अमेरिका की कॉर्नल यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे

लखीमपुर खेरीJul 17, 2020 / 06:19 pm

Karishma Lalwani

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेगा किसान का बेटा, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में लाया 98.2 फीसदी नंबर

लखीमपुर खीरी. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी जिले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर गोला तहसील के परासन गांव में रहने वाले मेधावी अनुराग तिवारी अब अमेरिका की कॉर्नल यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे। इसके बाद उनका सपना देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करना है। बता दें कि अनुराग तिवारी ने दो विेषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त कर अपने जिले व विद्याज्ञान शिक्षण संस्थान का भी नाम रोशन किया है।
आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

अनुराग के पिता कमलापति तिवारी किसान हैं। माता संगीता तिवारी गृहिणी हैं। तीन बहनों प्रतिभा, शिल्पी व प्रवीणा के बाद अनुराग घर में सबसे छोटे हैं। घर के सबसे छोटे सदस्य की इस बड़ी सफलता पर पूरा परिवार गदगद है। पढ़ाई के प्रति अनुराग का जुनून और उनकी मेधा को देखते हुए अमेरिका के न्यूयार्क स्थित कॉर्नल यूनिवर्सिटी ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी दी है। हालांकि, वहां प्रवेश के लिए अनुराग ने 2019 में ही आवेदन किया था। वह वहां पर अर्थशास्त्र विषय से उच्च शिक्षा हासिल करके अर्थशास्त्री बनना चाहते हैं। कॉर्नल विश्वविद्यालय एक ख्यातिलब्ध निजी अनुसंधान विश्वविद्यालय है। अमेरिका की आठ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की आइवी लीग में यह शामिल है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 14 विश्वविद्यालयों में इसका शुमार है। अनुराग वहां अर्थशास्त्र की पढ़ाई करके देश की ग्रामीण अर्थव्यस्था को रफ्तार देने का अरमान संजोए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: CBSE Result 2020: परीक्षा में 600 में से 600 अंक लाने वाली दिव्यांशी जैन हैं इंडिया टॉपर, इतिहास में रिसर्च कर बनाना चाहती हैं करियर

Hindi News / Lakhimpur Kheri / अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारेगा किसान का बेटा, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में लाया 98.2 फीसदी नंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.