लखीमपुर खेरी

School Closed: अगले 6 दिन 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM का आदेश जारी

School Closed News: लखीमपुर खीरी में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिले के सभी स्कूल अब 6 दिन बाद खुलेंगे।

लखीमपुर खेरीJan 08, 2025 / 02:53 pm

Sanjana Singh

School Closed

School Holiday Extended: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सर्दी और शीतलहर के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से मिले निर्देश के बाद अवकाश की घोषणा हुई है। यह आदेश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए है। 

14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने 7 जनवरी को छुट्टी का आदेश जारी किया। साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को आदेश का पालन करने का निर्देश भी जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी बोर्डों के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। अगर किसी स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है तो वहां स्टूडेंट को बुलाने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें

कहीं 7 को तो कहीं 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

10-11 जनवरी को होगी बारिश

घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गलन और पाले ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि 10 और 11 जनवरी को बारिश के आसार है। इससे कोहरा तो कम हो जाएगा, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Lakhimpur Kheri / School Closed: अगले 6 दिन 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM का आदेश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.