14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने 7 जनवरी को छुट्टी का आदेश जारी किया। साथ ही, उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को आदेश का पालन करने का निर्देश भी जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी बोर्डों के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। अगर किसी स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है तो वहां स्टूडेंट को बुलाने की अनुमति दी गई है। यह भी पढ़ें