बता दें कि चमोली में ग्लेशियर का हिस्सा टूट जाने से ऋषिगंगा नदी में अचानक उफान आ गया था। उफान के कारण तपोवन पावर प्रोजेक्ट टूट गया है। हादसे के बाद यहां काम कर रहे मजदूर लापता हो गए हैं। दूसरी ओर तपोवन में बनी सुरंग में फंसे लोगों को रातभर बाहर निकलाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. तपोवन सुरंग से कुछ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।
ये हैं लापता खीरी जिले से निघासन तहसील क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित गांव बाबू पुरवा, भेरमपुर, मांझा और गांव कड़िया हैं. बाबूपुरवा गांव के पांच युवक हीरालाल (19 वर्ष), सूरज (19 वर्ष), अर्जुन (19 वर्ष), विमलेश (25 वर्ष) और धमेन्द्र वर्मा (22 वर्ष) लापता बताए घए हैं। इसके अलावा 10 युवक भेरमपुर व मांझा गांव के भी हैं जिनसे परिजनों का संपर्क नही हो पा रहा है।