आरोपी ने काफी अवैध कब्जा कर रखा था बताया जा रहा है कि जोहिद ने अपनी दुकान से हटकर काफी जगह पर अवैध कब्जा कर रखा था। वो अपनी दुकान के आगे छोटे स्टॉल भी लगवाता था। प्रशासन ने आज दुकान समेत सभी अवैध कब्जे को हटा दिया है।मौके पर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात है। मौके पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों की भीड़ जमा है।
पीड़िता की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा बेटी की मौत के बाद परिवार के लोगों ने गांव वालों के साथ मिलकर खूब हंगामा किया। गुरुवार से शुरू हुआ प्रदर्शन शनिवार तक जारी रहा। परिजन 3 दिन तक गुड़िया का शव रखकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। आगजनी की गई। गुस्साए लोगों ने शनिवार को आरोपी की फर्नीचर की दुकान में आग लगा दी थी।
कड़ी कारवाई के आश्वासन के बाद आज चला बुलडोजर हालांकि पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके बाद गुड़िया का अंतिम संस्कार हुआ। इस मामले में पुलिस ने जोहिद, शोएब, शोहिल और पिता जाहिद पर केस दर्ज कर किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जोहिद को गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों की तलाश कर रही है। लड़की की मां की मांग थी कि आरोपी के घर और दुकान पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपी को फांसी की सजा हो।