लखीमपुर खेरी

Lakhimpur News: निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

ठेकेदार, प्रधान और अधिकारियों को सरकार का कोई डर नहीं, एनम सेंटर बनवाने में किया सभी ने मिलकर घोटाला।

लखीमपुर खेरीOct 16, 2023 / 07:45 am

Ritesh Singh

अधिकारी नहीं दे रहे जवाब

सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त कार्य कराने का दावा करें लेकिन उनके ही विभागीय अधिकारी इस दावे पर पलीता लगा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला जनपद खीरी के स्वास्थ्य विभाग का है जहां पर ग्राम पंचायतों में करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा उपकेंद्र मानक के अनुरूप नहीं हो रहा एनम सेंटर का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

विभागीय अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं कि जब मानक विहीन काम होगा तो आगे नीव कैसे मजबूत होगी वहीं इस भ्रष्टाचार के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपना बचाव करते नजर आ रहे है, उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

तहसील और ब्लाक लखीमपुर के ग्राम पंचायत तुसौरा में बन रहे एनम सेंटर में जमकर बड़े भ्रष्टाचार किये जाने की बात प्रकाश में आई है जहाँ सरकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों, ग्राम प्रधानों पर कार्यवाही करने का बिगुल बजा चुकी है। वहीं अभी भी कुछ भ्रष्ट ठेकेदार, प्रधान और अधिकारियों को सरकार का कोई भय नहीं है निर्माण किए जा रहे एनम सेन्टर में खरा पीला ईट का प्रयोग किया गया है, इस इमारत में घटिया मसाला का भी प्रयोग किया जा रहा है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Lakhimpur News: निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.