लखीमपुर खेरी

ट्रांसफर के बदले पत्नी! जेई ने कहा ट्रांसफर रोकना है तो अपनी बीवी को मेरे पास भेजो, लाइनमैन ने खुद को लगाई आग

तबादले के बदले जेई ने लाइनमैन की पत्नी मांग ली। जेई की प्रताड़ना से तंग आकर लाइनमैन ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर खुदकुशी कर ली।

लखीमपुर खेरीApr 11, 2022 / 01:05 pm

Karishma Lalwani

Junior Engineer Demand Wife in Substitute of Transfer of Lineman

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पलिया विद्युत केंद्र में तैनात एक लाइनमैन ने जूनियर इंजीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। लाइनमैन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके आधार पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के जेई को निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में लाइनमैन ने जेई के खिलाफ बयान दिया है। ऊर्जा विभाग के मुख्यालय शक्ति भवन की ओर से इस प्रकरण पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो कि 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। इस कमेंटी में सभी इंजीनियर स्तर वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। वहीं तत्काल प्रभाव से जेई को सस्पेंड कर दिया गया है।
जेई पर लाइनमैन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

पलिया इलाके के बमनगर क्षेत्र 45 वर्षीय गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। वह पिछले करीब 22 वर्षों से बिजली विभाग में नौकरी कर रहे थे। आरोपी जेई लगातार उसका ट्रांसफर करवा रहा था। लाइनमैन की मौत पर उसके परिजनों ने कहा कि जूनियर इंजीनियर ट्रांसफर रोकने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था और उसे लगातार मानसिक रूप से टॉर्चर भी किया जा रहा था। वहीं, मृतक गोकुल की पत्नी का कहना है कि उनके पति जेई के कारण तनाव में थे। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार देने जा रही कैशलेस इलाज का तोहफा, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड

तबादले के बदले पत्नी

मौत से पहले लाइनमैन ने वीडियो जारी किया था जिसमें उसने जेई पर गंभीर आरोप लगाया है। लाइनमैन ने कहा, ‘जेई और उसके दलाल तबादले के बदले मेरी पत्नी मांग रहे हैं। मैनें थाने में नंबर देकर शिकायत किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा, ‘लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर सीनियर पर आरोप लगा रहे थे।’

Hindi News / Lakhimpur Kheri / ट्रांसफर के बदले पत्नी! जेई ने कहा ट्रांसफर रोकना है तो अपनी बीवी को मेरे पास भेजो, लाइनमैन ने खुद को लगाई आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.