जेई पर लाइनमैन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप पलिया इलाके के बमनगर क्षेत्र 45 वर्षीय गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। वह पिछले करीब 22 वर्षों से बिजली विभाग में नौकरी कर रहे थे। आरोपी जेई लगातार उसका ट्रांसफर करवा रहा था। लाइनमैन की मौत पर उसके परिजनों ने कहा कि जूनियर इंजीनियर ट्रांसफर रोकने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था और उसे लगातार मानसिक रूप से टॉर्चर भी किया जा रहा था। वहीं, मृतक गोकुल की पत्नी का कहना है कि उनके पति जेई के कारण तनाव में थे। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार देने जा रही कैशलेस इलाज का तोहफा, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड
तबादले के बदले पत्नी मौत से पहले लाइनमैन ने वीडियो जारी किया था जिसमें उसने जेई पर गंभीर आरोप लगाया है। लाइनमैन ने कहा, ‘जेई और उसके दलाल तबादले के बदले मेरी पत्नी मांग रहे हैं। मैनें थाने में नंबर देकर शिकायत किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ एसएसपी संजीव सुमन ने कहा, ‘लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर सीनियर पर आरोप लगा रहे थे।’