विशेष त्योहार ट्रेनें दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा रहा है। फिलहाल पांच जोड़ी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है। इनमें बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।