लखीमपुर खेरी

Indian Idol में इस गायक ने कह दिया कुछ ऐसा, उसके शहर में शुरू हो गया बवाल, घरवालों को मांगनी पड़ी माफी

आखिर सौरभ वाल्मीकि ने Indian Idol में ऐसा क्या बोल दिया…

लखीमपुर खेरीJul 19, 2018 / 10:26 am

नितिन श्रीवास्तव

Lakhimpur Kheri

लखीमपुर-खीरी. इंडियन आइडल में अपने दिए गए विवादित बयान के चलते शहरवासियों के विरोध का कारण बने सौरभ वाल्मीकि के परिजन आखिरकार बैकफुट पर आ गए। उन्होंने सौरभ के दिए गए बयान को गलत बताते हुए आम जनता से माफी मांगी। साथ ही उसे अपना बच्चा समझकर प्रतियोगिता में अपना पूर्ण समर्थन देने की मांग की।
 

 

 

परिवार ने मांगी माफी

परिवार द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में सौरभ के भाई नवीन वाल्मीकि व मामा सुनील वाल्मीकि ने कहा कि यह जनता का ही आशीर्वाद है कि सोनी चैनल पर आयोजित होने वाले देश के बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल में सौरभ वाल्मीकि पहुंचा। सौरभ का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता। बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद बड़ा भाई अर्जुन वाल्मीकि मजदूरी, नगर पालिका में सफाई का काम व बैंडबाजा में काम कर परिवार का पेट पालता था। लेकिन पांच वर्ष पूर्व उसका भी देहांत हो गया था। परिवार विषम परिस्थितियों में आ गया।
 

तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान

सौरभ के भाई नवीन वाल्मीकि ने कहा कि सौरभ वाल्मीकि द्वारा दिए गए बयान को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में कोई भेदभाव नहीं होता। उनके परिवार ने भी ऐसा कभी कोई कृत्य नहीं झेला। यही वजह है कि सौरभ भी अपने शहर और शहरवासियों का अपमान करने की नहीं सोच सकता। वह शहर और शहरवासियों से बेहद प्रेम करता है। सौरभ को संगीत की शिक्षा देने वाले गुरु स्व. राज कुमार तिवारी उसे अपने बच्चे की तरह मानते थे। उनकी दिली इच्छा थी कि उनके शिष्य अपने जिले व शहर का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। नवीन ने कहा कि यदि उनके भाई की बातों से शहरवासियों को ठेस लगी हो तो पूरा परिवार इसके लिए सभी से क्षमा मांगता है। उन्होंने शहरवासियों से सौरभ का अपना बच्चा मानकर माफ कर देने की अपील की। इस दौरान अरविंद, नवनीत व गौरव भी मौजूद रहे।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Indian Idol में इस गायक ने कह दिया कुछ ऐसा, उसके शहर में शुरू हो गया बवाल, घरवालों को मांगनी पड़ी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.