ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में इस जगह बन सकती है मस्जिद, अयोध्या से है पांच किलोमीटर दूर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें- नकवी ने आगे कहा की जनपद लखीमपुर खीरी में अमन पसंद लोग हैं। आपसी भाईचारा कायम रहेगा और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत और सम्मान करते हैं। यह निर्णय किसी भी पक्ष की जय पराजय नहीं उम्मीद है। यह फैसला फासलों को मिटाएगा। जनपद वासियों से अपील है कि हम उस भूमि के वासी हैं, जहां की गंगा जमुनी तहजीब व आपसी खूलूस की मिसाल है। पूरी दुनिया में दी जाती है। अपने पूर्वजों के संस्कार हमें भूलने नहीं है। आपसी मिल्लत से सबके साथ हर खुशी व दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर हम चलते आए हैं और आगे भी पूरे जोशों खरोश के साथ मिल जुलकर रहना है। हम सभी का कर्तव्य है कि हमारी सदियों से चली आ रही मेल जोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए और हम सबको एक होकर भाई चारे व आपसी सौहार्द को मजबूत करना होगा। पुनः आप सभी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें और विधि व्यवस्था बनाए रखनें में सहयोग करें।