एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
पीलीभीत-बरेली रेल पथ पर जहानाबाद क्रासिंग के पास निर्माणाधीन अंडरपास ढह जाने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। पूरनपुर क्षेत्र में बाढ़ में फंसे सात लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। वहीं, खीरी जिले के सौ से ज्यादा गांवों में शारदा, घाघरा, मोहाना और सुहेली नदी का पानी घुस गया । यहां एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, शाहजहांपुर के गाजीपुर और दलेलगंज से रेस्क्यू कर 74 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया। शारदा नदी में बैराज से 7 जुलाई को चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद देर रात देवहा नदी में भी पानी छोड़ दिया गया। इससे पीलीभीत शहर के कई मोहल्लों से लेकर टनकपुर- बरेली हाईवे, जहानाबाद रेलवे क्रासिंग और ईदगाह मार्ग पर पानी आ गया।
यह भी पढ़ें