पत्नी संग टहने के दौरान हुआ हमला
भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ का घर लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में हैं। वह अपने पिता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे, खाना खाने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे।घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उन्होंने देखा कि दो युवक शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया, तो वे नाराज हो गए। बातचीत गाली-गलौज और बहस में बदल गई।गार्ड को आता देख हमलावर फरार
इस दौरान, उनमें से एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्ड को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसके बाद, विधायक ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। यह भी पढ़ें