लखीमपुर खेरी

लखीमपुर खीरी में बाघ का कहर: खेतों में काम कर रहे किसान की मौत, मौतों का सिलसिला जारी

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में बाघ के हमलों से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ग्राम इमलिया में एक किसान की बाघ द्वारा जानलेवा हमले में मौत हो गई। इस घटना ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, और किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं।

लखीमपुर खेरीAug 28, 2024 / 12:41 pm

Ritesh Singh

tiger attacks

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाघ के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को ग्राम इमलिया के खेतों में काम कर रहे 40 वर्षीय किसान अम्बरीश कुमार पर बाघ ने हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। अम्बरीष का शव गन्ने के खेत में मिला, जब वह शाम तक घर नहीं लौटा था।
यह भी पढ़ें

LDA Notice: एयरपोर्ट के पास 50 मकानों पर चलेगा बुलडोजर: सुरक्षा के लिए खतरा, लोग बोले- “जान देंगे, घर नहीं”

हाल के महीनों में बाघ के हमलों से कई मौतें हो चुकी हैं। चार अगस्त को गोला वन रेंज की पश्चिमी बीट में बाघ ने एक 12 वर्षीय बालिका को खींच लिया था, जिसका अधखाया शव गन्ने के खेत से मिला। दो अगस्त को मैनहा गांव में बाघ ने एक 9 वर्षीय बालक को मार डाला था, और उसका शव भी गन्ने के खेत में मिला था।
यह भी पढ़ें

Railway News: उत्तर रेलवे ने 8 स्टेशनों के नाम बदले: जल्द होगी नई तिथियों की घोषणा

अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर केवल खानापूर्ति की जाती है, जबकि ग्रामीणों को बाघ के हमलों से सुरक्षा की कोई ठोस योजना नहीं मिल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lakhimpur Kheri / लखीमपुर खीरी में बाघ का कहर: खेतों में काम कर रहे किसान की मौत, मौतों का सिलसिला जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.