40-50 हाथियों का था झुंड
वीडियो लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। सड़क पर 40-50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उस दौरान हाथी भड़क गए। राहत की बात ये रही कि तीनों युवकों में से कोई हाथियों के पास नहीं आया।
वीडियो लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। सड़क पर 40-50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उस दौरान हाथी भड़क गए। राहत की बात ये रही कि तीनों युवकों में से कोई हाथियों के पास नहीं आया।
दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रंगा राजू ने कहा है कि उनके संज्ञान में भी ये वीडिया है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है कि क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि हाथी अमूमन हमला नहीं करता है लेकिन उनके झुंड के पास कोई हलचल होती है तो वो इसे खतरा की तरह देखते हैं। ऐसे में वो भड़क जाते हैं और हमला बोल देते हैं।