लखीमपुर खीरी स्थित पीलीभीत बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में बस सवार 10 लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जैसे ही इसकी जानकारी कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को मिली तो वह तत्काल लखीमपुर पहुंच गईं। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की। इसके बाद कमिश्नर दो दिन पहले वाजपेयी गांव में हुए हादसे मेें घायल एक बच्चे को देखने उसके बिस्तर तक जा पहुंचीं। बच्चे की तकलीफ देख कमिश्नर अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। बच्चे के प्रति कमिश्नर की संवेदना देख हर कोई स्तब्ध रह गया। मौजूद लोगों ने कहा अधिकारी हो तो ऐसी, जो आम लोगों के दर्द को भी अपना दर्द समझे।
यह भी पढ़े – रूबी आसिफ खान काफिर बन गई, इसे जिंदा जलाएंगे.. गलियों में लगे जान से मारने के पोस्टर गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार बता दें कि धौरहरा में 10 लोगों की मौत के बाद से मातम पसरा है। देर शाम तक तीन लोगों के शव उनके घर पहुंच चुके थे। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सभी ग्रामीणों की आंखे नम थीं।
यह भी पढ़े – कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू-पोंछा वीडियो वायरल परिवार में नहीं बचा कोई पुरुष फत्तेपुरवा के रहने वाले सुरेंद्र के परिवार में अब कोई पुरुष नहीं बचा है। अब परिवार में सिर्फ महिलाएं और बच्चे हैं। गुरुवार सुबह भी गांव में हर कोई मायूस नजर आया। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने वाले लोगों तांता लगा रहा।