यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: क्या आपको मालूम है आपके एक वोट की कीमत कितनी है ?
मामला लखीमपुर खीरी के निघासन विकास खंड के सिसैया ग्राम का है। जहां एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सुबह जब स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए आए तो अचानक से कक्षा 4 के क्लास रूम में एक नाग- नागिन का जोड़ा निकल आया। नाग-नागिन के जोड़े का रौद्र रूप देखकर छात्र-छात्राओं और स्कूल के टीचरों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने एक सपेरे को मौके पर बुलाया। नाग और नागिन का जोड़ा क्लास में रखे एक लोहे की टीन के पीछे जाकर छुप गया था। सपेरे ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाग पर सबसे पहले काबू पाया। सपेरे ने नाग को पकड़कर एक बोरी में बंद कर कर दिया। उसके बाद गुस्से से भरी नागिन को भी एक डंडे की सहायता से पकड़ कर दूसरी बोरी में भर दिया। गनीमत तो यह रही कि नाग और नागिन के जोड़े ने किसी पर हमला नहीं किया।
जिस तरीके से क्लास रूम में छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं मौजूद थे किसी भी बड़े हादसे होने की उम्मीद हो सकती थी। स्कूल के अध्यापकों ने एहतियात बरते हुए क्लास रूम से सभी छात्र-छात्राओं को बाहर कर दिया और सपेरे को बुलाकर इस नाग-नागिन के जोड़े को पकड़वा दिया।
बता दें कि यह इलाका दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से घिरे होने के चलते अक्सर जगली जानवर बस्ती में आ जाते हैं, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें