यह था मामला साल 2004 में खीरी जिले में अरबों रुपये का अनाज घोटाला सामने आया था। यहां गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी की का राज जब यूपी सरकार की फूड सेल व ईओडब्ल्यू ने खोला तो जिले के तत्कालीन डीएम एसपीएस सोलंकी व पांच एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया। जिले के लगभग सभी 22 थानों में 66 मुकदमे दर्ज कराए गए, जिसमें खीरी जिले के पांच एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, गोदाम प्रभारी, कोटेदार व ठेकेदार समेत करीब 400 लोगों को नामजद किया गया। साल 2008 में इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिसका ट्रायल अब सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में चल रहा है।