लखीमपुर खेरी

आयुष्मान भारत योजना की हुई शुरुआत, निःशुल्क ऑपरेशन अपेंडिक्स का हुआ

गरीबों को 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का आगाज जिले में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के साथ हो गया है।

लखीमपुर खेरीOct 09, 2018 / 11:03 am

आकांक्षा सिंह

आयुष्मान भारत योजना की हुई शुरुआत, निःशुल्क ऑपरेशन अपेंडिक्स का हुआ

लखीमपुर खीरी. गरीबों को 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का आगाज जिले में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के साथ हो गया है। फरधान क्षेत्र के निवासी राजेंद्र इस योजना के पहले लाभार्थी बने हैं। जिसका जिला अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। इस योजना का लाभ जिले के 3 लाख 76 हजार लोगों को मिलेगा। अभी तक इस योजना में 65 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं।

आयुष्मान भारत जिले में शुरू हो गई है। जिले में अंशुमान योजना के लिए पहले वर्ष 2011 की सूची के 3 लाख 66 हजार लोग चिन्हित किए गए। हालांकि इसके बाद फिर से सर्वे कराया गया। इस में छूटे हुए 10 हजार और लोगों को इस योजना से जोड़ लिया गया। अब इस योजना का लाभ जिले के 3 लाख 76 हजार लोगों को मिलेगा। हालांकि अभी योजना पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। अभी तक योजना में शामिल के 65 लोगों का ही कार्ड बन पाया है। योजना के प्रभारी ने डॉक्टर बीसी पंत ने बताया कि जल्द ही योजना में जन सेवा केंद्र को भी जोड़ दिया जाएगा। इससे सभी के कार्ड जल्दी बन जाएंगे। हालांकि अभी केवल 2011 की सूची योजना का लाभ मिल पाऐगा। जो कि नए जुड़े हैं उन्हें बाद में मौका मिलेगा। इस योजना की शुरुआत इसी माह की गई है। और इस योजना के पहले लाभार्थी राजेंद्र बने हैं। इसका जिला अस्पताल में निःशुक्ल अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया गया है। इस योजना के तहत जिला अस्पताल अस्पताल,महिला अस्पताल, सीएचसी गोला ,पलिया भी इस योजना में शमिल है।


चार प्राइवेट नर्सिंग होम भी देंगे सेवा
आयुष्मान योजना में जिले के सरकारी अस्पताल के अलावा जिले के चार प्राइवेट अस्पतालों को भी अनुबंध किया गया है। यदि सरकारी अस्पताल में किसी को सुविधा नहीं मिल पा रही है। तो वह प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकता है। इसके लिए दशमेश अस्पताल भीरा श्रॉफ चैरिटेबल हॉस्पिटल मोहम्मदी और शहर के सर्जन हॉस्पिटल और सलूजा नर्सिंग होम से स्वास्थ्य विभाग का अनुबंधन हो गया है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / आयुष्मान भारत योजना की हुई शुरुआत, निःशुल्क ऑपरेशन अपेंडिक्स का हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.