Lakhimpur ADO Panchayat: पचास हज़ार की रिश्वत लेते हुए ईसानगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर खीरी थाना पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार शहर लखीमपुर के मोहल्ला कपूरथला निवासी शिव आशीष शरण श्रीवास्तव जिले के ईसानगर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत थे, जिनके विरुद्ध जिले के थाना खमरिया के ग्राम मनदूर निवासी शिवकुमार मौर्य ने रिश्वत मांग कर परिवार रजिस्टर में नाम के कॉलम में खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र विजिलेंस टीम को दिया था।
इसके बाद निरीक्षक उदय राज निषाद के नेतृत्व में भ्रष्ट एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण को कोतवाली सदर के मोहल्ला पटेल नगर स्थित शिव गैराज चौराहे से 50 हजार की नगदी रिश्वत के रूप में लेते हुए विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।