कुशीनगर

चुनावी चर्चा में बिगड़ी बात, दबंगों ने पूरे परिवार पर किया हमला…एक की मौत

गोरखपुर मंडल में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। कुशीनगर जिले में राजनीतिक विवाद इस कदर बढ़ा की दबंगो ने पूरे परिवार को पीट कर अधमरा कर दिया। इस घटना में गृह स्वामी की पिटाई से मौत हो है।

कुशीनगरMay 12, 2024 / 10:19 am

anoop shukla

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बघपरना गांव में शुक्रवार की देर रात चुनावी चर्चा को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मनबढों ने एक परिवार पर हमला कर घर के मुखिया समेत चार सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां परिवार के मुखिया की मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

बघपरना गांव में राधेश्याम पाठक (55) के दरवाजे पर कुछ युवक चुनाव पर बहस कर रहे थे। इसी दौरान उनमें विवाद हो गया। बात बढ़ने पर गांव के ही शंभू चौधरी, अंकित चौधरी, नितेश और अभिषेक ने लाठी-डंडा लेकर राधेश्याम के परिवारीजनों पर हमला कर दिया। हमले में राधेश्याम और उनके दो बेटे अखिलेश व अमित तथा बेटी घायल हो गई। सभी को सीएचसी कोटवा ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राधेश्याम एवं अखिलेश को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया।
शव रख लगाया जाम

शनिवार सुबह राधेश्याम का शव लेकर परिजन व ग्रामीण हाईवे जाम करने पहुंच गए। पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर थाने ले गई। पोस्टमार्टम के बाद परिवारीजन शव को घर पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार नहीं करने की जिद करने लगे। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गयी। बाद में घर वाले अंतिम संस्कार को तैयार हुए। पुलिस ने गांव के शंभू चौधरी, अंकित चौधरी, नितेश चौधरी एवं अभिषेक चौधरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kushinagar / चुनावी चर्चा में बिगड़ी बात, दबंगों ने पूरे परिवार पर किया हमला…एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.