कुशीनगर

गोरखपुर से बिहार ले जा रहे थे गौवंश, कुशीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़..2 बदमाश घायल

मौके से एक कंटेनर से तस्करी कर वध के लिए ले जाए जा रहे 30 राशि गोवंशीय पशु बैल, दो तमंचा 315 बोर, दो मिस कारतूस और खोखा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

कुशीनगरFeb 03, 2024 / 10:35 pm

anoop shukla

गोरखपुर से बिहार ले जा रहे थे गौवंश, कुशीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़..2 बदमाश घायल

शनिवार को जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस टीम ने घायल पशु तस्करों सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर कंटेनर वाहन से तस्करी कर वध के लिए ले जाए जा रहे 30 गोवंशों को छुड़ाया है। पुलिस ने तस्करों के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। मुठभेड़ तरयासुजान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के पास गन्ने के खेत में हुई है।
SP कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा कंटेनर से अवैध तरीके से पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर थाना तरयासुजान, पडरौना कोतवाली, सेवरही, तमकुहीराज, स्वाट व साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने बहादुपुर चौकी के पास गाड़ा बन्दी कर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
अभियुक्तों को भेजा गया जेल

जवाबी कार्रवाई में जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक निवासी मेरठ, नसीम पुत्र अली निवासी शाहजहांपुर को गोली लगी। जिससे दोनों घायल हो गए। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया और एक अन्य उनका साथी विलाल पुत्र अजीज निवासी अमरोहा को गिरफ्तार किया गया।
मौके से एक कंटेनर से तस्करी कर वध के लिए ले जाए जा रहे 30 राशि गोवंशीय पशु बैल, दो तमंचा 315 बोर, दो मिस कारतूस और खोखा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Hindi News / Kushinagar / गोरखपुर से बिहार ले जा रहे थे गौवंश, कुशीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़..2 बदमाश घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.