बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा अस्पताल परिजनों ने बच्ची के साथ हुई इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को दी। पुलिस गांव में पहुंची और बच्ची को महिला कांस्टेबल के साथ थाने लाई। इसी बीच थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने घटना की जानकारी कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक ए पी सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय को दी। घटना की सूचना पर दोनों अधिकारी स्थानीय थाने पहुंचे और आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया। दुष्कर्म के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज पीड़ित बच्ची के दादा ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है और बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए महिला कांस्टेबल के साथ भेजा गया है।