पोखरी के पट्टा के लिए मांग रहा था 40 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक आरोपी कानूनगो शिव प्रसाद गुप्ता कप्तानगंज तहसील के लाला छपरा में तैनात है। साथ ही शिव प्रसाद गुप्ता के पास रजिस्ट्रार कानूनगो का भी पद है। मुजहना निवासी हीरा सहानी पुत्र मंगली का कुछ दिन पहले पोखरे का पट्टा किए था। उसी मामले में 40 हजार रुपए की अतिरिक्त डिमांड थी। जिसमें 10 हजार रुपए मंगाए गए थे।शिकायतकर्ता हीरा सहानी ने बताया कि उसका पोखरी पट्टा 8 लाख 30 हजार में हुआ था। नियमानुसार उस रकम का एक चौथाई रुपए जमा कर 15 दिन का समय लिया था। लेकिन कानूनगो शिव प्रसाद गुप्ता 40 हजार रुपए और अतिरिक्त देने का दबाव बनाने लगे।
शिकायत पर विजिलेंस ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
जिससे पीड़ित एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से सम्पर्क किया। विजिलेंस निरीक्षक प्रदीप सिंह के नेतृत्व में कानूनगो शिव प्रसाद को विजिलेंस टीम गोरखपुर ने कानूनगो को 10 हजार रुप लेते रंगे हाथ धर दबोचा। तहसील में एंटी करप्शन की टीम द्वारा कार्रवाई होने की सूचना मिलते ही सभी लेखपाल मौके पर जुट गए। आरोपी को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे। लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम के साथ धक्का-मुक्की भी किया।
थाना प्रभारी कप्तानगंज टीम को लाए थाने
मामला बिगड़ता देख एंटी करप्शन टीम ने थानाध्यक्ष कप्तानगंज को सूचना दी। मौके पर पहुंचे SHO धनवीर सिंह के साथ पुलिस वालों ने आरोपी को टीम के साथ थाने लेकर आई। जहां से एंटी करप्शन टीम ने कुछ जरूरी कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगों को लेकर गोरखपुर निकल गयी। टीम ने कागजों में एक गिरफ्तारी दिखाई।