कुशीनगर

Kushinagar News: बच्चों के विवाद में बिगड़ी बात, दो समुदायों में मारपीट…इलाके में तनाव

मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच विवाद में 9 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी। जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

कुशीनगरOct 23, 2024 / 03:21 pm

anoop shukla

कुशीनगर में एक बात फिर दो समुदायों में टकराव होते होते बचा। मामला रामपुर बगहा गांव में दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से हुए पथराव में दस लोग चोटिल हो गए। दो समुदाय का मामला होने के कारण गांव में तनाव बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस छावनी में गांव तब्दील हो गया।मौके पर पहुंचे एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी लिया। एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दिया गया है। एक पक्ष के तीन घायलों के सिर में गंभीर चोट होने पर कप्तानगंज सीएचसी से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया।

बच्चों के विवाद में बिगड़ी बात, दो समुदाय में हुई मारपीट

रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के साहबगंज टोला निवासी अलहम और मुन्ना रौनियार के बीच किसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसकी जानकारी होने पर दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और कहासुनी होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट और ईंट पत्थर दोनों तरफ से चलने लगे।इसमें एक पक्ष अलहम (40), अब्दुल हसन (18), सरफुन नेशा (38), जहरू नेशा (45) दूसरे पक्ष के मुन्ना रौनियार (45), सतीश रौनियार (17), पिंकी देवी (33), मुकेश (18),राधेश्याम चौबे (30) का सिर फट गया। विवाद की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने अलहम पक्ष के लोगों को रामकोला सीएचसी पर और मुन्ना रौनियार पक्ष के लोगों को कप्तानगंज सीएचसी पर पहुंचाया।मुन्ना रौनियार, पिंकी देवी और राधेश्याम चौबे के सिर में गंभीर चोट होने के कारण कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

फोर्स के साथ SP किए गश्त

घटनास्थल पर SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा देर रात तक गांव में मातहतों के साथ पैदल गश्त कर किया और गांव वालों से शांति बनाए रखने के लिए अपील किया।दो दिन पूर्व गांव का टीपू और मुन्ना रौनियार के परिवार के किसी लड़के से विवाद हो गया। गांव वाले किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इसी बात को लेकर बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद का मामला तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ।

SP कुशीनगर

विवाद की सूचना पर गांव में पहुंचकर सुरक्षा देखा गया।गांव का माहौल सामान्य है। एहतिहात के तौर पर पुलिस तैनात किया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सीओ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar News: बच्चों के विवाद में बिगड़ी बात, दो समुदायों में मारपीट…इलाके में तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.