कुशीनगर

Kushinagar Crime : रिटायर्ड शिक्षक से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

Kushinagar news : जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के शिवदत्त छपरा गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह को रविवार सुबह दरवाजे पर भोजपुरी में लिखा एक पत्र मिला। इसमें लिखा है कि दो दिन के अंदर 25 लाख रुपये दे दीजिए, ऐसा नहीं किए तो शिक्षक के बेटे को उठा लिया जाएगा।

कुशीनगरOct 01, 2024 / 10:13 pm

anoop shukla

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक श्याम बिहारी सिंह से 25 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। एक धमकी भरा पत्र देकर रिटायर्ड शिक्षक से फिरौती की मांग की। शिक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उनको अपने पोते की चिंता होने लगी। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

घर के दरवाजे में फंसा था पत्र, 25 लाख की मांगी गई रंगदारी

जानकारी के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक श्याम बिहारी सिंह से 25 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। रिटायर्ड शिक्षक श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि सुबह सो कर उठा, तो अपने दरवाजे पर गया। तो देखा कि दरवाजे में एक कागज फंसा था। जब उसे देखा तो हैरान रह गया। एक पत्र से भोजपुरी में फिरौती की मांग की है।जिसने पत्र में लिखा…”प्रणाम मास्टर साहब अपने बाबू के सलामती चाही ता 25 लाख रुपए, दो दिन में इंतजाम कराइ। रउवा लोगन खातिर कौनो बडहन बात नाही बा। हमनी ला अगर रुपए ना मिली, त हमन सब बाबू के उठाएब जा ना बाकी आप होशियार बानी। जब हमन के आपके घरे पहुंच सके। बाकी आप बूझी अगर थाना पुलिस गइली त बाबू ला ठीक ना होइ। आज दोपहर ले रउआ परिवार से कोई बाहर जा निकली, अउर केहु बाहरी ना आइ त हमनी सब समझ जाईब की आप पैसा देब। कहा देबा आपके बता दीहल जाई… प्रणाम।”खड्डा थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि एक परिवार को धमकी भरा पत्र मिला है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जल्द मामला सामने आ जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar Crime : रिटायर्ड शिक्षक से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.