कुशीनगर. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने सभी जिला समितियों को भंग कर दिया है और यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर दो सदस्य समिति का गठन किया है । विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें पूर्वी यूपी में संगठन के फेरबदल के लिए प्रभारी बनाया गया है ।
कौन हैं अजय कुमार लल्लू: अजय कुमार लल्लू उत्तर यूपी के कुशीनगर की तमकुहीराज विधान सभा सीट से विधायक हैं। कांग्रेस के टिकट पर 2017 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश मिश्र को हराया था। वह यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता हैं। जनहित के मुद्दे को लेकर वह हमेशा आंदोलन करते रहे हैं ।
Hindi News / Kushinagar / जानिये कौन हैं अजय कुमार लल्लू, जिन्हें कांग्रेस ने पूर्वी यूपी में दी है बड़ी जिम्मेदारी