अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक तीन युवक बुन्नीलाल,शाहबाज और विकास शुक्रवार की देर शाम घर लौट रहे थे अभी वे पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव के पास पहुंचे थे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती उसके पहले ही तीनों युवकों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मृत युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। सीओ अभिषेक प्रताप भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।