कुशीनगर

पहने होते हेलमेट, बच सकती थी जान…सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

कुशीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ये सभी शुक्रवार की देर शाम घर वापस लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

कुशीनगरDec 21, 2024 / 07:18 pm

anoop shukla

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, एक ही बाइक ओर सवार इन तीनों युवकों को रात के अंधेरे में अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकला। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक इन तीनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

तीसरी आंख की निगाहेबानी में रहेगा UP का यह रेलवे स्टेशन, महाकुंभ में बरती जाएगी विशेष सतर्कता

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक तीन युवक बुन्नीलाल,शाहबाज और विकास शुक्रवार की देर शाम घर लौट रहे थे अभी वे पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव के पास पहुंचे थे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती उसके पहले ही तीनों युवकों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मृत युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। सीओ अभिषेक प्रताप भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kushinagar / पहने होते हेलमेट, बच सकती थी जान…सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.