कुशीनगर

पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, भाग रहे पशु तस्करों को देवरिया में दबोचा

कुशीनगर में सुबह पांच बजे एनएच पर स्थित चौहान पट्टी के सामने पशु तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। कसया की तरफ से आ रहे पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने वाहन की गति तेज कर पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।

कुशीनगरNov 11, 2024 / 04:30 pm

anoop shukla

कुशीनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने बताया कि एनएच-28 पर चौहान पट्टी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया।चालक ने पुलिस टीम को कुचलने की नीयत से गाड़ी भगाई इस दौरान किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई, थोड़ी ही दूरी पर पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस बीच, तस्करों के साथी चालक को लेकर एक कार में फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

चिकित्सीय सहायता पर मुख्यमंत्री गंभीर, भूमाफियाओं पर लें कड़ा एक्शन

देवरिया में जाकर कुशीनगर पुलिस ने की गिरफ्तारी

इसके बाद भी तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस टीम देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव पहुंची, जहां चार तस्कर एक घर में छिप गए और दरवाजा बंद कर लिया। तुर्कपट्टी पुलिस ने तत्काल तरकुलवा थाना प्रभारी मृत्युंजय राय को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तस्करों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, थोड़ी देर बाद तस्करों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इन पशु तस्करों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने चारों तस्करों की पहचान तरकुलवा क्षेत्र के नारायनपुर निवासी आरिफ, आदित्य चौहान, विकास यादव, और ईश्वर प्रसाद के रूप में की है। इन तस्करों के कब्जे से वैगन आर कार और पिकअप वाहन में छह बैल बरामद किए गए, जिन्हें बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में तीन बाइकें भी बरामद की हैं।

SP ने पुलिस टीम को दिया 15 हजार रुपए

तुर्कपट्टी थाने के आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले और गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभी भी फरार पिकअप चालक की तलाश में दबिश दे रही है। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य को सराहते हुए उन्हें पंद्रह हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kushinagar / पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, भाग रहे पशु तस्करों को देवरिया में दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.