कुशीनगर

बारात से लौट रही बस और ट्रक के बीच टककर, पांच बाराती घायल

कुशीनगर में मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

कुशीनगरNov 26, 2024 / 01:48 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में बारात से लौट रही बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार 5 बाराती घायल हो गए। जबकि बस चालक का पैर टूट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े: देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में लोगों की थानों पर हुई तैनाती

शादी के बाद बारात लौट रही थी गोरखपुर

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 3 बजे, गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज से तमकुहीरोड के पास बारात लेकर गई बस लौट रही थी। रामकोला नगर के धर्मसमधा मंदिर के पास पेट्रोल पंप के सामने बस की भिड़ंत पडरौना की ओर जा रहे एक ट्रक से हो गई। बताया गया कि घने कोहरे के कारण दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को नहीं देख सके। जिससे यह हादसा हुआ।हादसे में आद्या ,सुरेमन ,रामअवध,दिलीप,मेहताब अली हुए घायल।

बस चालक के पैर में लगी गंभीर चोट

घायलों को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस चालक के पैर में गंभीर चोट के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो चुका था। ट्रक की तलाश जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kushinagar / बारात से लौट रही बस और ट्रक के बीच टककर, पांच बाराती घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.